Tuesday, May 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शहर के साउथ क्षेत्र में है चोरों का रैन बसेरा!

शहर के साउथ क्षेत्र में है चोरों का रैन बसेरा!

चोरों के आतंक से दक्षिणी ईलाके मे लोगो में है दहशत
क्षेत्रीय पुलिस की कार्य शैली पर उठते सवाल
क्षेत्र के दहशत गर्द मुखबिर और पुलिस खासकार लोगों का लगा रहता है थाने में जमावाडा
कानपुरः अर्पण कश्यप। शहर के दक्षिणी इलाके में चोरों ने खूब धमाचैकड़ी मचा रखी है। लोग अपने घरों में ताला लगाकर बाहर जाने में डर रहे हैं। वही पुलिस की मुस्तैदी तो इसी बात से पता लग रही कि चैकी से चंद कदम दूरी पर ही एटीएम काटा जा रहा था और पुलिस को भनक तक नही। नौबस्ता, बर्रा, बाबूपुरवा गोविन्द नगर क्षेत्र में रोज चोरी व चैन लूट की घटनायें हो रही। वही पुलिस की माने तो रोज अपराधी पकड़ कर प्रेस कान्फ्रेंस कर अपनी पीठ थपथपा रही है। शुक्रवार रात भी बर्रा के एक घर में घुसे चोरों ने पैंट में रखी पर्स ही पर हाथ साफ कर पाये थे तभी आहट होने से परिवार जाग गया जिससे शोर मचाने पर चोर भाग निकले नौबस्ता मे हाईवे रोड पर एटीएम काटा गया। वही दिन बीत भी न पाया था कि बाबूपुरवा कॉलोनी निवासी एयरफोर्स कर्मी आशीष त्रिपाठी की पत्नी अंकिता शनिवार शाम किदवई नगर एम ब्लॉक अपने मायके में बेटे अक्षत को छोड़कर खरीदारी करने मां किरन बाजपेई के साथ बाजार गई थीं। खरीदारी करने के बाद दोनों लौट ही रही थीं। वो देना बैंक के सामने पहुची थी कि पीछे से दो बाइक सवार युवको ने उनके स्वेटर के अंदर हाथ डालकर चेन तोड़ ली। अंकिता शोर मचाते हुए उनके पीछे भागी पर दोनों किदवई नगर चैराहे की ओर भाग निकले। काफी दूरी तक पीछा कर अंकिता थक कर बैठ गयी। शोर शराबा सुनकर आसपास के दुकानदार भी आ गए। पीड़िता ने घटना की जानकारी सौ नम्बर पर दी। लूट की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ बाबूपुरवा अजीत कुमार रजक, किदवई नगर एसओ शेष नरायण पांडेय और जूही इंस्पेक्टर अजय सेठ मय फोर्स पहुंचे और महिला से पूछताछ बदमाशों के हुलिए के बारे में जानकारी की।